IMG-20170116-WA0004

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नारायणपुर प्रखंड के चकरामी गॉव में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जो कि  बैकुंठबासी सुमन कुमार उर्फ बिट्टू की पुण्यस्मृति में हो रही है । यह  यज्ञ अर्जुन कुमार, रीना देवी एवं समस्त चकरामी बासी के नेतृव मे हो रहा है । वृंदावन से आये हुए कथाव्यास स्वामी मधुसुदन जी महाराज  है । कथा आज 16-01-2017 से 22-01-2017 तक अपराह्न 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगी । इस यज्ञ मे भागलपुर के आकाशवाणी भजन सम्राट दीपक कुमार मिश्रा का भी आगमन होगा । आज सुबह में कलश शोभायात्रा निकला गया जो कि यज्ञ स्थल से 1008 कलश लेकर गँगा नदी का जल लेके के पुन: यज्ञ स्थल पहुँच गये है  और दोपहर से कथा शुरु हो गया है

सभागार : गौरव कुमार