img_20160928_36340

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक : खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत समेत प्रखंड के सभी पंचायतओं के सामाजिक सुरक्षा लाभर्थियों वृद्धा पेंसनरों को बीते तेरह माह से राशि नहीं मिलने से आक्रोशित वृद्धा पेंशनरों व सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों ने मंगलवार को राज्य मार्ग चौदह नंबर सड़क को जाम कर दिया . सड़क जाम होने से तकरीबन एक घण्टे तक चौदह नंबर सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ .सड़क जाम कर पेंशनरों ने जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये.पेंसनर तख्ती पर मुद्रित सरकार विरोधी स्लोगन शराबबंदी के प्रचार में बुजुर्गों के दर्द को क्यों भूल गयी सरकार नारे को जोर जोर से बुलंद कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलघी पंचायत के मुखिया शांति देवी मुखिया प्रतिनिधि पूर्व सरपंच सुमित कुमार ने पेंशनरों को समझा बुझाकर जाम हटवाया .मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुमित कुमार ने जिला पदाधिकारी को मौके पर मामले की सुचना दे कर अविलम्ब पेन्सनरों को बकाये राशि का भुगतान करने को कहा. तेलघी पंचायत के मुखिया शांति देवी ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम जैसे त्योहार का समय है.ऐसे अवसर मे वृद्धा पेन्सनरों विकलांगों विधवाओं को धन राशि नहीं मिलने से गरीबों के इच्छाओं और अरमानों पर पानी फिर गया है.प्रसाशनिक पदाधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर लाभार्थियों को अविलंब भुगतान करें अन्यथा आगे चरणबद्ध तरीके से गरीबों के हक- हकूक के लिए आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन करने में विपिन मंडल नागेश्वर मंडल मीरा देवी दिनकर चौधरी सुभाष सिंह रेनू मनोरमा शोभा राधिका देवी समेत चार सौ से अधिक लोग शामिल थे.