खरीक : खरीक प्रखंड के तेलघी में गुरूवार को दो दिवसीय पशुमेला का आयोजन किया.तेलघी में दुग्ध उत्पादनव संग्रहण समिति द्वारा पशुमेला में पशुओं के दूध उत्पादन करने की क्षमता का परीक्षण किया गया. तेलघी मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व सरपंच सुमित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को भी पशुपालकों के पशुओं के दुग्ध उत्पादन का परीक्षण किया जाएगा.जिस पशुपालक के दुधारू मवेसी की दुग्ध उत्पादन करने की क्षमता सबसे अधिक होगी उस मवेसी के पशुपालक को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुमित कुमार निरंजन सिंह समिति सदस्य सुबोध मंडल दुग्ध उत्पादन सह संग्रहण समिति के सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद थे.