भागलपुर : सृजन घोटाले के तीन आरोपियों डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार, नाजिर राकेश कुमार झा और प्रिटिंग प्रेस के मालिक बंशीधर झा ने पूछताछ में एसआईटी के सामने कई अहम राज उगले हैं।
आरोपियों ने घोटाले से जुड़े लोगों के बारे में कई अहम जानकारियां दी है। एसआईटी के अधिकारी गुरुवार को दिनभर तीनदिनों की रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान घोटाले से जुड़े राज उगलवाने में जुटे रहे। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों से घोटाले से जुड़े बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पूछताछ से जुड़े अधिकारी सीधे तौर पर कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं।

12 सौ करोड़ की सरकारी राशि के घोटाले में तीनों की अहम भूमिका है। 11 अगस्त की सुबह से शाम तक डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार के झौवाकोठी स्थित सरकारी आवास पर एसआईटी और आर्थिक अपराध की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान कई पासबुक, जाली चेक और सृजन घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे। एसआईटी प्रेम से जानकारी ले रही है कि बैंकर्स चेक के पीछे सृजन के खाते में राशि ट्रांसफर करने के लिए इंडोर्स कौन लिखता था