नारायणपुर – भवानीपुर थाना का नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने रविवार को निरीक्षण किया. लंबित कांडो के निष्पादन व अपराध रोकने के लिए थानाध्यक्ष सुदीन राम, मुंशी शत्रुधन सिंह, अनि डी एस राय, सअनि अनिल सिंह सहित अन्य को एसपी ने पुरस्कृत किया. एसपी ने बताया कि बीते पाँच साल में डकैती, तीन साल में कोई रोड लूट कांड नहीं हुआ है. लंबित दो हत्याकांड मनोहरपुर व बलहा कांड में फरारी की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया साथ ही पेट्रोल पंप, बैंक व बाजार सहित चौक चौराहे पर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुदीन राम, एएसआई अनिल सिंह, शत्रुधन सिंह सहित डीएपी होमगार्ड व महिलि पुलिस बल मौजूद थे.