index

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला निवासी राम सिंह पिता गोपाल सिंह उर्फ दुखा सिंह को रविवार के दिन, मारा धार में मछली का शिकार करते हुए, कदवा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष के के भारती ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. थाना अध्यक्ष श्री भारती ने बताया कि राम सिंह थाना कांड संख्या 51/16 के आलोक में दिनांक 7 नंबर 2016 को कदवा के जलकर पर रंगदारी, धमकी तथा गोलीबारी के आरोप में फरार चल रहे थे. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.