ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा में, खुलेआम भारतीय मुद्रा का अपमान कर, लोगों द्वारा एक रुपया का सिक्का लेने से इंकार किये जाने से छोटे व्यवसायों के साथ आम नागरिकों को काफी परेशानियों हो रही है. इस परेशानियों को देख पंचायत लोक शिक्षा केंद्र ढोलबज्जा के वरीय प्रेरक सह सचिव विकास कुमार, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व सरपंच मुरारी भारती द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर, ढोलबज्जा थाने में आवेदन गया है.
विकास कुमार ने बताया कि खुदरा बिक्रेता द्वारा एक रुपया का सिक्का नहीं लेने से आम लोग परेशान हैं फिर भी यहां के प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं. दोषियों का नाम बताने के बाद भी यहां के प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं.

इसलिए हमलोग सामूहिक रूप से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर, थाने में आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया हम लोगों को सरकार या अधिकारियों द्वारा ऐसी कोई लिखित जानकारी नहीं है कि सिक्का चलन में है या नहीं. ऐसी अफवाह कई जगह से सुनने को मिल रहे हैं. इस संबंध में नवगछिया एसडीओ से लिखाकर आइए तब कार्यवाही की जायेगी.