खरीक : खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में कोसी कटाव का तांडव जारी है. सिहकुंड के जलेबिया मोड़ के समीप बीते एक सप्ताह से हो रहे भीषण कटाव जारी है. बीते दो दिन से हो रहे भीषण कटाव में अरविन्द रॉय मुसो रॉय समेत की लोगों का फूस और खपरैल का मकान ध्वस्त होकर कोसी में समा गया. कटाव की विभीषिका से परे शान लोगों ने जल संसाधन विभाग से अविलम्ब कटाव को नियंत्रित करने की गुहार लगाई है. इस सैदर्भ में पूछे जाने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा की सिहकुंड के लिए विभाग से स्वीकृति आदेश मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. मालुम हो की सिहकुंड जलेबिया मोड़ के समीप कटाव रोकने के लिए पूर्व विधायक ई.शैलेन्द्र ने अपने समर्थकों के साथ सिहकुंड में लगातार दो दिनों तक धरना और आमरण अनशन किये थे और उसके बाद विभाग काम कराने को तैयार हुए थे.