खरीक : खरीक प्रखंडके तेलघी में डीलरो की मनमानी के खिलाफ गोलबंद हो गए है.
तेलघी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें डीलरों का मनमानी का मामला छाया रहा .
ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत किया क़ि डीलर उमेश कुँवर और उसके पुत्र गरीबो को उसके हिस्से का अनाज नहीं देता है और टाल मटोल कर भगा देता है. ग्रामीणों ने अपने कटु अनुभवों को ताजा करते हुए कहा बीते दिन दलित महिला को गाली गलौज कर भगा दिया ।डीलर से पीड़ित महिला ने खरीक थाना में डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.आक्रोशित
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा क़ि अगर प्रशासन आरोपित डीलर पर सात दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे और धरना देकर चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
तेलघी मुखिया ने कहा क़ि तेलघी के डीलर उमेश कुंवर लगातार मनमानी पर उतर आये है कई शिकायतें मिली है. पंचायत के आरोपित डीलर पर कड़ी कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.इस अवसर पर ग्राम सभा में नलजल योजना सड़क स्वच्छता मनरेगा की योजना पारित किया गया.ग्रामीण लोगों ने अपने जरूरतों के हिसाब से कई तरह की योजना से संबंधित फरियाद की गयी.
इस अवसर पर राम बालक मंडल अफरोज जमशेद विवेकानन्द कुमर हीरा लाल सिंह सत्यानन्द सिंघनवल सिंह दयानन्द सिंह सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.