खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी अजय कुमार यादव ने बगड़ी के राजेन्द्र यादव और उसके पुत्र ब्रजेश,और छंगुरी यादव पर बीते दस दिसम्बर को गाय भैंस और नाद खुंटे से जमीन कब्जा करने विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए खरीक थानाध्यक्ष डीसीएलआर नवगछिया पुलिस अधीक्षक एसडीओ जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण कारियों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगायी है.














Leave a Reply