नवगछिया : परवत्ता दुर्गा मंदिर परिसर में परवत्ता पुलिस ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया. बैठक का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष एके आजाद ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी जुलुस में डीजे नहीं बजेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों के मौसम में शराब पीने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा. एके आजाद ने कहा कि उदंड व मनचले पर भी कठोर कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी.