
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र राजेंद्र कॉलानी में शुक्रवार की देर रात सरकारी अमिन अरविन्द प्रसाद चौधरी के घर में चार डकैतों ने मिलकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अरविन ने हथियार के बल पर घर के लोगो को कब्जे में लेकर जनसे मरने की धमकी दी और उन्ही लोगो घर के नकदी व जेबरात निकलवा कर लिया. इस दौरान मारपीट मे घर के मालिक अरविन्द प्रसाद चौधरी को पीट पीट कर घायल कर दिया. पीड़ित अरविन्द चौधरी ने बताया की घटना तब हुई जब वे अपनी पत्नी शशि देवी के साथ गहरी नींद में सो रहे थे अचानक उसके मुंह को कोई बंद कर दिया और उसके मुंह पर टोर्च जला दिया. कुल चार डकैत आया था जिसमे किसी ने चाकू तो किसी ने बन्दूक सटा दिया और घर में जितना पैसा और गहने हैं उसे निकलने कहा ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान जब हल्ला सुनकर किरायेदार ऊपर की और आने लगे तो डकैतों ने उसकी पत्नी को डराते हुए कहा कि किरायेदार को यह बोल दो की मेरा आदमी है नहीं तो तुम्हारे पति को जान मर दूंगा.घबराई महिला ने ऐसा ही बोल और किरायेदार नीचे चला गया। उसके बाद डकैतों ने पूरी रात घर टटोलते रहे और पूरा पैसा निकालने को कहा गया जिस दौरान डकैतों ने अरविन्द चौधरी को मार- मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित के अनुसार डकैतों ने उसके घर से 12 हजार रूपये और घर में रखे सारे जेवरात की डकैती कर गया। डकैतों के चले जाने के बाद पीड़ित के जोर जोर से चिल्लाने पर किरायेदार ऊपर आ गए फिर उसने सबको अपनी आप बीती सुनाई उसके बाद बाहर रह रहे अपने बेटे रामचंद्र को फ़ोन कर सारी बात बताई। रामचंद्र एक डॉक्टर हैं रामचंद्र ने आनन फानन में नवगछिया थाना में फ़ोन कर अपने घर में डकैती की बात बताई, सुचना के बाद नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और नवगछिया थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांशू पीड़ित के घर पहुचे और पूरा मामला सुनने के बाद छानबीन सुरु की.