नवगछिया: बकरीद को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रसासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने बकरीद को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर पूरे अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दिया है. आदित्य प्रकाश ने बताया कि त्योहार को लेकर अनुमंडल में कुल 70 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ 14 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.
पांच दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में इसको लेकर नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना कर ली गई है. नियंत्रण कक्ष का प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता को बनाया गया है.

एसडीओ ने कहा कि नमाज अदा करने के समय सभी दंडाधिकारी अपने अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे दंडाधिकारी अपने स्थानों पर नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्
रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में नवगछिया में कुल 8 जगहों पर, परबत्ता में चार जगहों पर, खरीक में 12 जगहों पर, गोपालपुर में 9 जगहों पर, रंगरा में 7 जगहों पर, ढोलबज्जा में दो जगहों पर, कदवा में दो जगहों पर, इस्माइलपुर में तीन जगहों पर, बिहपुर में 11 जगहों पर, झंडापुर में 6 जगहों पर, भवानीपुर में10 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.