मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल
धारा 107 के तहत लाया गया था युवक
गोपालपुर थाना के एएसआई राजदेव यादव पर लगाया गंभीर आरोप
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राघवेंद्र सिंह की कोर्ट में धारा 107 के तहत गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथ चक निवासी सुबोध मंडल काे गाेपालपुर पुलिस ने एसडीओ कोर्ट में हाजिर किया था जिसके बाद सुबोध मंडल को धारा 107 के तहत बेल दे दिया गया बेल लेने के बाद जैसे ही सुबोध मंडल एसडीओ कोर्ट से बाहर निकले वह अचानक जमीन पर गिर पड़े जमीन पर गिरते ही आसपास के लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए सुबोध मंडल को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया कुछ देर बाद सुबोध मंडल होश में आए होश में आने के बाद सुबोध मंडल ने अनुमंडलीय अस्पताल में कहा कि उस पर जमीन संबंधी मामले को लेकर धारा 107 किया गया था जिसके बाद गोपालपुर पुलिस द्वारा बिना किसी नोटिस के मुझे तीन दिन तक गिरफ्तार कर थाने में रखा और मेरे साथ मारपीट की किया गया सुबाेध मंडल ने बताया कि थाना के एसआई राजदेव यादव द्वारा उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था नहीं देने पर अन्य मामलों में फंसाने की धमकी भी दे. रहा था वहीं उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना प्रभारी के थाना से जाने के बाद राजदेव यादव उसके साथ मारपीट करता था सोमवार को थाना द्वारा उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां कोट से उसे बेल प्राप्त हो गया मगर मार के कारण स्थिति गंभीर होने से वह कोर्ट से निकलते ही गिर पड़ा
क्या कहते है पिता
सुबोध मंडल के पिता गणेश मंडल ने कहा कि गोपालपुर पुलिस द्वारा घर पर आकर जबरन गाली गलोच कर सुबोध के बारे में पूछताछ कर रही थी जब उनसे पूछा गया कि किस आरोप में सुबोध का नाम है. तो महिलाओं से भी अभद्रता पूर्वक बात करने का आरोप लगाया है.
क्या कहते है डीएसपी
नवगछिया डीएसपी मुकुल कुमार रंजन से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बेहोश हुआ है तो हम क्या करें मामले की जानकारी मिली है कोर्ट से निकलने के बाद बेहोश होने की बात सामने आयी था अगर किसी को काेई परेशानी है तो वह हमारे पास आवेदन दे.