नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर व नगरपाडा उत्तर पंचायत में सोमवार को बिहपुर बिधायिका बर्षा रानी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनता की समस्या से रूबरू हुए. रायपुर में महिला कौशल्या देवी,मीना देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी,अनिता देवी सहित अन्य ने डीलर सुदील शर्मा के खिलाफ राशन किरासन तीन माह से नहीं देने का आरोप लगाया मौके पर बिधायिका ने एसडीओ से बात कर समाधान का आश्ववासन दिया.वहीं ग्रामीणों की मांग पर रायपुर में सामुदायिक भवन, बजरंगबली चौक के पास सीढ़ी घाट बनाने का आश्ववासन दिया . नगरपाडा उत्तर पंचायत के मुखिया नरेन्द्र कुमार के आवास पर नारायणपुर गांव में लोगों ने कृष्ण मंदिर परिसर में बिवाह भवन, बोरनाहा पोखर में सीढी घाट ,गंगा जहाज घाट पर पुल बनाने की माँग किया मौके पर बिधायिका ने बजट सत्र के दौरान मुद्दे को उठाकर मांग करने की बात कही मौके पर नंदु यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, संगीत गुरु चेतन परदेशी, शिक्षक राजेश यादव, पप्पू यादव, बंटी झा, निराला पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.