नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के अंचलाधिकारी मुख्यालय के पास आरटीपीएस काउंटर पर जाती, आय और निवास बनाने के लिए महिला, पुरूष सभी का लंबा लाइन लगा हुआ था. जिसमें कि काउंटर पर आए हुए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. मालुम हो कि भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में भी काफी दिक्कत हो रहा था. बेकाबू मे को नियंत्रित करने के लिए नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन ने नवगछिया थाना से मगाया महिला पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहीं काउंटर पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमलोग यहां पर दो तीन दिनों से आ रहे है़ भूके प्यासे रह जाते है मगर निवास जामा नहीं हो पाता है. वहीं मौजूद महिला बूचो देवी, अंडोली देवी, रेणू देवी, कजली देवी व अन्य कई महिलओं ने कहा कि दो तीन दिनों से आ रहे है़. लेकिन जमा नहीं हो पा रहा है़.