सी.बी.एस.ई बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद सत्यम वेव +2 इंस्टीट्यूट के छात्र-छत्राओ ने बेहतर रिजल्ट लाकर लहराया परचम,जिले का नाम किया रोशन, पढ़े पूरी रिपोर्ट संक्षिप्त में दुर्गेश कुमार की कलम से

भागलपुर:- सोमवार को CBSE ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी। भागलपुर जिला अंतर्गत घुरनपीर बाबा चौक स्तिथ सत्यम वेव के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर रह। इंस्टीटूट के दिपांशु कुमार ने 96 प्रतिशत एवं आरुषि ने 94% अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया। वही इंस्टीटूट के कुल 12 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाया जबकि कुल 32 छात्र-छात्राओं ने 80% प्रतिशत से अधिक अंक भागलपुर जिले का नाम रोशन किया।वही बेहतर रिजल्ट से सत्यम वेव इंस्टिट्यूट कैंपस में खुशी का माहौल देखा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर स्कुल के निदेश राजेश कुमार एवं राकेश कुमार सहित उज्ज्वल राज, राशिद फ्रेग्रेन्स, शिल्पी मैम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। इंस्टिट्यूट के सफल छात्र-छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षक को हृदयात्मक आभार जताया एवं कहा सत्यम वेव कैम्पस में उन्हें बेहतर माहौल में पढ़ने का मौका मिला साथ ही कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से सभी मुकाम को हाशिल किया जा सकता है।

वही सत्यम वेव इंस्टिट्यूट द्वारा पहली बार 18 विद्यार्थियों के साथ उज्ज्वल राज के नेतृत्व में कॉमर्स की शिक्षा शुरू की गई। पहली बार में ही छात्र-छात्राओं का जलवा रिजल्ट आने के बाद देखने को मिला। जहाँ आसिर अहमद ने 95% अंक लाया। वही आकांक्षा दीक्षित 83%, अलका कुमारी 81%, कोमल कुमारी 81%, आकाश सिंह 80%, प्रशांत कुमार 78%, सोना प्रिया 78%, अन्नू प्रिया एवं पूजा भगत ने 75 % अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया। इस मौके पर कॉमर्स के शिक्षक उज्ज्वल राज ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनकी सराहना की।

वही सत्यम वेव +2 इंस्टीट्यूट के निदेशक रकेश कुमार और राजेश कुमार ने कहा कि सत्यम वेव के छात्र-छात्राओं ने लगन और मेहनत से इस मुकाम को हाशिल किया है। उन्होने सभी शिक्षक की जमकर सराहना की एवं इसका सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दिया। मौके पर शिक्षक उज्ज्वल राज, प्रवीण कुमार, राशिद फ्रेग्रेन्स, शिल्पी मैम एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।