
नवगछिया : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तरफ से 28 वाॅ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा दिवस खरीक टोल पर मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार बाबूजी, इंजिनियरअंबुज कुमार,गौतम, दीपक, राष्ट्रीय राजमार्ग के टिम लिडर मो सहनवाज आलम उपस्थित थे. इस कार्यक्रम मे सुरक्षा से जुडी जानकारी के बारे में दो पहिये से लेकर टेम्पू, बस, ट्रक सबो को इंजिनियर अंबुज कुमार ने जानकारी दी.