नवगछिया : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार का गुरुवार को अलसुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वे एक कार्यक्रम में शरीक होने पटना से बांका जा रहे थे. इसी क्रम में नवगछिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूल माला से किया. इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं से हाल चाल लिया और कुछ देर वर्तमान राजनीति पर चर्चा भी की. इस अवसर पर नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल, नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, मोहम्मद नईम अन्य भाजपा नेता भी थे.