crime-illustration-material-free-crime-pictogram-icon-JjI1kW-clipart

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के शांति नगर गांव निवासी होमगार्ड के जवान प्रदीप कुमार के पुत्र बीएन कॉलेज भागलपुर के छात्र प्रवीण कुमार 19 वर्ष के नवगछिया स्टेशन से लापता हो जाने की बात कही जा रही है. युवक के परिजनों को प्रवीण कुमार के अपहरण कर लिए जाने की आशंका है. हलाकि परिजनों ने अभी तक किसी भी थाने में इसकी सूचना नहीं दी है. लापता युवक के पिता होमगार्ड के जवान प्रदीप कुमार राय का कहना है कि बुधवार को वह अपने पुत्र को दिन के 2:00 बजे नवगछिया स्टेशन पर छोड़ कर आए थे. नवगछिया स्टेशन से उसे पटना के लिए ट्रेन पकड़ना था. गुरुवार को शाम में उसके पुत्र प्रवीण कहीं मोबाइल नंबर से फोन आया कि प्रवीण लापता है और पैसे का इंतजाम कर उसे ढूंढने का प्रयास कीजिए. इसके बाद प्रवीण का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. लापता युवक के पिता का कहना है कि एक दूसरे नंबर से भी फोन आया और अज्ञात लोगों ने कहा कि पैसे का इंतजाम कर प्रवीण को ढूंढिए. होमगार्ड के जवान प्रदीप कुमार राय का कहना है कि करीब 10 दिन पूर्व उनके घर पर किसी ने एक धमकी भरा लेटर भी लिखा था.