अब सभी स्टूडेंट्स अपने कॉलेज में स्मार्ट फोन और लैपटॉप से ज्ञानोपार्जन तो करेंगे ही करेंगे साथ ही तकनीकी तौर पर भी अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

index

दरअसल, 10 फरवरी से बिहार के 308 कॉलेज और 9 यूनिवर्सिटीज में फ्री WiFi सेवा शुरु की जा रही है. सूचना तकनीकी विभाग के सचिव अरुण कुमार की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार और नोडल ऑफिसर की मीटिंग हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 10 फरवरी तक फ्री wifi सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी.

आपको बता दें कि फ्री wi-fi बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे 7 निश्चय अभियान का एक हिस्सा है. राज्य सरकार ने सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में फ्री wi-fi की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 220.50 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है.

सभी रजिस्ट्रार को यह निर्देश दिया गया है कि 10 फरवरी तक सभी कॉलेज, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट, यूनिवर्सिटीज में फ्री wifi शुरु कर दिया जाए. आपको बता दें कि कम से कम 5 साल तक wifi की सुविधा मुफ्त दी जाएगी. इंटरनेट यूजेज पर कोई सीमा तय नहीं की जाएगी . सरकार सभी कॉलेज में 10एमबीपीएस की स्पीड से इन्टरनेट सेवा उपलब्ध करेगी.वहीं IIT-पटना को 20 MBPS की स्पीड दी जाएगी.

मीटिंग में wifi को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई. जिसमे पता चला कि सभी यूनिवर्सिटीज में साईट सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं 34 कॉलेज में तो wifi का इंस्टालेशन भी हो चुका है. अनुमानित है कि 15 जनवरी तक कम से कम 70 कॉलेज में फ्री wifi सेवा शुरु कर दी जाएगी.

पटना यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा सभी कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट जो दरभंगा हाउस काम्प्लेक्स में स्थित है, सभी को फ्री wifi सुविधा दी जाएगी. इससे छात्र टेक्नो फ्रेंडली बनेंगे और बिहार के तकनीकी विकास में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि जो कॉलेज अपने कैंपस में फ्री wifi सुविधा का विरोध करेंगे उन्हें आगे राज्य सरकार की तरफ से विकास में दिए जाने वाले सभी अनुदान से महरूम रह जाएंगे.

सभागार गौरव कुमार