मुस्लिम स्कूल के पास स्थित रेलवे समपार के नजदीक लगे जाम के बीच चार नकाबपोश अपराधियों ने जमकर लूटपाट की। उन्होंने चार-पांच ट्रकों के चालक-खलासी से लूटपाट की और विरोध करने पर दो को गोली मार दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

MAGE63197312

इनमें पूर्णिया के. नगर में रहने वाले ड्राइवर सोनू कुमार की हालत गंभीर है। उसे मायागंज अस्पताल से रविवार सुबह पटना रेफर कर दिया गया, जबिक दूसरे ड्राइवर चक्कडीह बांका के होरिल यादव का मायागंज में ही इलाज चल रहा है। होरिल की कनपटी में गोली लगी है। मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र का है।

जख्मी ड्राइवर होरिल यादव ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। अपराधी उससे 12 हजार और खलासी से 6 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

वसूली के चक्कर में लगता है जाम

यह वही जगह है, जहां ‘वसूली के चक्कर में हर रात जाम लगा रहता है। पुलिस की गश्ती टीम घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर रहती है और एक-दो राइफलधारी सड़क पर घूमते रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि दो राउंड फायरिंग हुई, पांच ट्रकों में लूटपाट हुई और पास में पुलिस मौजूद रहते हुए भी किसी को नहीं पकड़ पाई।