images10

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मंदरौनी के समीप हाईवे पर एक ट्रैक्टर व कार में जोरदार टक्कर होने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घटना शुक्रवार की देर शाम की घटना है. सिलीगुड़ी से ऑडियंस ग्लोबल मार्केटिंग की ट्रेनिंग कर गंगाराम बाड़ी, सिकंदर कृती, अभिजीत, वासुदेव मंगल समेत 5 लोग निजी वाहन से चाईबासा जा रहा था. इस दौरान रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मंदरौनी के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. अस्पताल में घायलों ने बताया कि मधुबनी के पास उनकी गाड़ी से आगे जा रहा एक ट्रैक्टर जिसका चक्का ब्लास्ट हो गया और वह एकाएक गाड़ी के सामने आ गया. जिस कारण ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई और सभी घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों ने बताया कि वह सभी चाईबासा के है , वे लोग खुद की गाड़ी से सिलीगुड़ी कंपनी की एक ट्रेनिंग करने गए थे. जहां से वापस लौट रहे थे.