ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत में शुक्रवार के दिन, मुखिया अशोक सिंह के अध्यक्षता में, तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सीआरसी अंतर्गत सभी मवि से कक्षा 6-8 तक के सैकडों छात्र-छात्राएं शामिल थे. प्रतियोगिता में शामील स्कूली बच्चों को 100 – 400 मीटर की दौर, संगीत, भाषण व हिन्दी अंग्रेजी शब्दकोश से क्वीज कराया गया. इसमें सफल हुए बच्चों को कॉपी-कलम व पढाई से संबधी अन्य प्रकार की सामग्रियों से पुरस्कृत किया गया. जहाँ अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के के साथ सभी शिक्षक गुरचरण, रेणु कुमारी, प्रभाकर कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह, उमा शंकर, शुभाशीष, मुकेश, सुमित, अभिनंदन राय, सीआरसी प्रशांत कुमार, संचालक कृष्ण कांत मंडल, नवगछिया आरपी अविनाश कुमार, लेखापाल कृष्ण पासवान व पूर्व प्रमुख अमोद कुमार सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.