भागलपुर : भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी। मौके पर भाजपा नेता श्री हुसैन ने कहा कि जिस व्यक्ति में देश प्रेम की भावना नहीं है, उस व्यक्ति का ह्रदय पत्थर का है। यात्रा के दौरान कई तरह के राष्ट्रवादी नारे लगाये गये।