IMG_20160822_4313

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और मधेपुरा के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को दोपहर बाद दिवंगत राजद नेता बाहुबली विनोद यादव के घर जा कर उनके परिजनों को सांत्वना दी. सांसद ने विनोद यादव
हत्याकांड के मामले में कहा कि इस हत्याकांड में छोटी मछली का नाम केस में न देंं. इस घटना में छोटी मछली का कोई योगदान नहीं है. इसमें सभी बड़ी मछली है जो दुनियां जानती है. उसको सामाजिक और राजनीतिक रुप से ही जवाब मिलेगा. वक्त आ रहा है उसको मजबूती से जवाब दिया जायेगा. ऐसे क्षण में पूरा भागलपुर कोसी सीमाचंल विनोद जी के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि आईजी से मांग की जा रही है इस घटना की प्रत्यक्ष रुप से मानिटरिंग कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करें.

एसपी से मिले पप्पू यादव

राजद नेता विनोद यादव के परिजनों से मिलने के बाद सीधे सांसद पप्पू यादव नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा के अवास पर पहुंचे. इस क्रम में उनके साथ रसलपुर के कई ग्रामीण मौजूद थे. पप्पू यादव ने नवगछिया एसपी से करीब आधे घंटे तक उनके आवासीय कार्यालय में जा कर बात चीत की. इसके बाद वे एसपी के साथ बाहर निकले. उन्होंने एसपी के सामने ही कहा कि उन्होंने घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई की जानकारी ली है. उन्हें आश्वासन मिला है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफतारी कर ली जायेगी. पप्पू यादव के साथ चक्रपाणी हिमांशु आदि अन्य लोग भी साथ थे