रिक्शा पडाव से टमटम व ओटाे चालकों को हटाने को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
नवगछिया: अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को रिक्शा संघ अध्यक्ष अरुण राम के नेतृत्व में नवगछिया के रिक्शा चालकों और ठेला चालकों ने अनुमंडल कार्यालय में अपने रिक्शा के साथ पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया. अपने आवेदन में रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर पंचायत नवगछिया द्वारा टमटम और रिक्सा पड़ाव के लिए जो जगह निर्धारित की गई है. उसमें टेंपो चालक अपनी टेंपो लगाते हैं. जिससे सवारी नहीं मिलने के साथ-साथ जाम की स्थिति भी बन जाती है. रिक्शा पड़ाव पर टैपू लगाने के कारण सभी सवारी टेंपो में बैठ कर चले जाते हैं. जिससे रिक्शा चालकों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह को आवेदन दिया गया है. इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है. वही इस मौके पर नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु भी मौके पर पहुंचकर रिक्शा चालकों की बात सुनी. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि रिक्शा चालकों के द्वारा दिए गए आवेदन पर नवगछिया थाना को इस दिशा में पहल करने को कहा गया है. टैंपू चालकों को अपने निर्धारित स्थान पर टेंपो लगाने के लिए कहा जाएगा.
