IMG_20160907_18571

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक : खरीक प्रखंड के महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को  पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से पप्पू यादव को खरीक से लगातार तीसरी वार निर्विरोध जदयू का प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है. निर्वाचित होने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने सबका साथ सबका समतामूलक विकास के फार्मूला पर काम कर सभी साथियों का विश्वास जीतने का प्रयास करेँगे. निर्णय निर्माण की प्रक्रिया में संगठन के सभी साथियों को शामिल करेंगे.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद से लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष  विरन्द्र सिंह कुशवाहा  पर्यवेक्षक विनोद मंडल देवेन्द्र यादव श्यामल किशोर मंडल जिला निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमर नारायणपुर  प्रखंड अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी  पूरब मुखिया अनिल पटेल मनोहर यादव माला पहनाकर जीत की शुभकामना दी .
इस अवसर पर मौके पर सूरज कुमार विमल, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. इलयास, मो. मन्नान, प्रखंड महासचिव पवन मंडल, संदीप यादव को बनाया गया है. वरिष्ठ जदयू नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव को सलाहकार के लिए नामित किया गया है. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अरुण सिंह ललन महतो पवन यादव समेत जदयू कार्यकर्ता मौजूद थी.