न रहने की जगह न शौचालय की व्यवस्था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

08-naugachia-rangra-thana

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना दो जिलों को जोड़ने वाला थाना अपने बदहाली पर रो रहा है़. नेशनल हाईवे के बगल स्थित रंगरा थाना सिर्फ नाम का थाना है. रंगरा थाना में आने वावे क्षेत्रफल के अनुसार वह ना के बराबर है. बड़ी ही व्यस्ततम थाने में होने के बावजूद भी रंगरा थाना का अभी तक सरकार के द्वारा पूर्ण थाना का दर्जा नहीं मिल पाया है. और मैं यहां पर थाना के प्राधिकारी व सिपाहियों के लिए रहने के लिए भवन निर्माण नहीं हो पाया है. और ना ही थाना में शौचालय की व्यवस्था और पीने के लिए पानी की व्यवस्था नदारत है. इसमें की पुलिसकर्मी थाना के मौसम में रहने के लिए मजबूर है. रंगरा थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी के लिए कंचा जितना अधिक हो सके पर उनके पास थाना में ना पीने के पानी की व्यवस्था और ना ही पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की व्यवस्था है. मालूम हो कि पुलिसकर्मी शौचालय के लिए थाना से बाहर जाते हैं. अगर हाजत में रह रहे कैदी के लिए भी शौचालय के लिए भी बहुत ही परेशानी होती है़. अगर किन्हीं वजह से महिला कैदी पकड़ाया जाता है तो उनके लिए तो भाड़ी किल्लत हो जाती है. अभी थाना का जो हाल है़ अभी थाना के पदाधिकारी लोग प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पुराने थाने में रह कर अपना दिन गुजार रहे है़ वहीं दूसरी और थाना परिसर में मुंशी, चोकिदार, सिपाही लोग रहने के लिए मजबूर है.