images

नवगछिया : प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों का राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव राम के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने इस पर विस्तार से चर्चा की. जिसमे 10 फरवरी 2017 को डिवर्मिंग डे मनाना है जिसमें सभी अध्ययनरत छात्रों को 400 mg अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है. छूटे हुए बच्चों हेतु मॉप अप डे 15 फरवरी 2017 को गोली खिलानी है. स्कूल रिपोर्टिंग फॉर्म 20 फरवरी 2017 तक संबंधित ए एन एम के पास जमा करना है. 4 गोली चबाकर खानी है. बच्चों को कृमि नियंत्रण के सीधे फायदे खून की कमी में सुधार बेहतर पोषण स्तर विद्यालय में उपस्थिति एवं सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद भविष्य में कार्यक्षमता और और सताए में बढ़ोतरी वातावरण में गर्मी की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ इत्यादि फायदे हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यालय प्रधान को अल्बेंडाजोल की गोली के डब्बे प्रशिक्षण हैंड आउट स्कूल रिपोर्टिंग फॉर्म प्रचार प्रसार हेतु बैनर एवं पोस्टर उपलब्ध मौके पर ही करा दिया गया.