नारायणपुर – प्रखंड के नवटोलिया निवासी शिक्षक विनोद मंडल के रिटायर्ड रेलकर्मी पिता कोकील मंडल (80) बर्षीय का निधन लम्बी बीमारी से शुक्रवार की देर रात हुआ. निधन पर पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार, पूर्व सरपंच संजय सहनी, प्रधानाधयापक सुयॆप्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने धर्मपत्नी व तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. अंतिम दाह संस्कार बलहा गंगा घाट में शनिवार को हुआ.