नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन से पूरब डाउन 79/3/4 के पास रेलखंड में डिफाल्ट के कारण ड्राइवर की सुझ बुझ से कटिहार से बरौनी जाने वाली 55222 पैसेंजर ट्रेन एक घंटे तक रूकी रही. पटरी में खड़ाबी की सूचना गंगा स्नान करने जा रहे ग्रामीणों ने स्टेशन प्रबंधक मनोहर मंडल को दी. प्रबंधक ने पैसेंजर ट्रेन को एक घंटा तक रोक ठीक होने के बाद सवा नौ बजे रवाना किया. शनिवार की बड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बचा. ट्रेन 8:10 बजे से 9 बजे तक नारायणपुर में लगी रही.