निलम्बन आदेश से शिक्षकों में रोषगोलबंद हुए बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के पदाधिकारियों ने खरीक में की बैठक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खरीक : बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को मध्य विद्यालय खरीक परिसर में आयोजित की गई.बैठक में विधालयस्तरीय विभिन्न समस्याओं यथा मध्याह्न भोजन योजना, जीविका दीदी के अनुशंसा पर खरीक समेत जिले के शिक्षकों पर कार्रवाई, एमडीएम योजनाओं में मामूली चूक होने पर प्रधानाध्यापकों का निलंबन आदेश जारी होने से आक्रोशित शिक्षकों ने काफी रोष प्रकट किया गया. विभागीय पदाधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण जीविका के गलत प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षकों को निलंबित किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उपस्थित शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री के भागलपुर आगमन पर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा गलत निरीक्षण के आलोक में बिना सत्यता की जांच के शिक्षकों को निलंबित किये जाने के विरोध में विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध आन्दोलनात्मक कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिला अध्यक्ष डा.शेखर गुप्ता राकेश रंजन,प्रदीप रविदास, रामशोभित यादव,ब्रह्मदेव रविदास, सुभाष गुप्ता,रामकृष्ण विद्यार्थी विभाकर यादवेश, कैलाश सिंह, अजीत चौधरी, शंभू झा राकेश कुमार अरुण सुधांशु, सिकन्दर मोची आदि काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित मौजूद थे.