IMG_20160807_47806

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : गोसाईं गाँव पंचायत के सिंघिया मकन्दपुर में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के तत्वाधान में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा रंगों की जादू  चित्रकला  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया धनंजय यादव व क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर महराज थे. कार्यक्रम का उद्धघाटन अधिवक्ता सह वि.ालय की निर्देशक रीता कुमारी, वि.ालय के प्राचार्य सीपीएन कुमार, सचिव डॉ बबिता कुमारी, दिगंबर झा, रामबहादुर यादव के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. चित्रकला कार्यक्रम का  विषय क्लीन वर्ल्ड ग्रीन वर्ल्ड का था. जिसमें पहले स्थान पर गौरी शंकर कुमार, दूसरे स्थान पर मोनू कुमार व प्रीति कुमारी, तीसरे स्थान पर सोनाली कुमारी व नीरज कुमार चुने गए. कार्यक्रम में मंच संचालन युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चों में कला कौशल की कमी नहीं है . चित्रों से बच्चों ने जो अपनी कला को प्रदर्शित किया है. उसे शब्दों से नही बयां किया जा सकता. बच्चों का कार्यक्रम होना अतिआवश्यक है. इस अवसर पर स्वागत भाषण में शिक्षक अमरनाथ झा ने कहा की  युवा क्लव का यह आयोजन प्रत्येक माह अलग अलग जगहों पर बच्चों को प्रोत्साहित व उनके अंदर छिपे प्रतिभा को अभिभावक के सामने दिखाने हेतु आयोजित किया जाता है. आज का कार्यक्रम युवा क्लव का 18 वां कार्यक्रम है. इसकी शुरूवात 12 जनवरी 2015 से हुई थी. इस दौरान सैकड़ों बच्चे को प्रोत्साहित किया जा चूका है ।कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा काफी देखनें को मिलती है. कार्यक्रम में  सीएनजीएन के कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी, सदस्य अरुण मवंड़िया, अमरनाथ झा, कुणाल सिंटू, टिंकू कुमार, संतोष ठाकुर, भुवन चौधरी, राकेश झा सहित वि.ालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.