IMG_20160807_27514

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोपालपुर : डीडीसी अमित कुमार नमामि गंगे परियोजना के तहत गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा गाँव रविवार की सुबह पहुँचे और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियाँ होती हैं और प्रदूषण फैलता है. उन्होंने ग्रामीणों से  घर घर शौचालय निर्माण की अपील की. बताते चलें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत लाभुकों को शौचालय निर्माण हेतु दस हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. बीडिओ डा रत्ना श्रीवास्तव, जिला पार्षद पति विकास कुमार भारती, मुखिया पति अजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.