नवगछिया : परवत्ता पंचायत के शिव मंदिर टोला में शार्ट सर्किट से लगी आग में कुल दस घर जल कर रख हो गए. ग्रामीण व युवा नेता अवधेश मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शाम सात बजे एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. लेकिन रास्ता नहीं रहने के कारण दमकल समय से नहीं पहुँच पाया. जानकारी अनुसार आगलगी में अवधेश मंडल, सूर्यनारायण मंडल, ज्योतिस मंडल, रामलाल मंडल, श्याम लाल मंडल आदि के घर जल गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नवगछिया के एसडीओ को दी है. ग्रामीणों के अनुसार उनके स्तर से समुचित राहत देने का आश्वासन दिया गया है. आगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है.