नारायणपुर – थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी सत्तन चौरसिया के 12 डीसमिल जमीन पर लगे बगीचे को अपराधी तत्व द्वारा रविवार की रात्रि लगभग पच्चास बृक्ष मोहगनी, आम, महुआ, सहित अन्य पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर गांव के रवि कुमार दास के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया जाॅचोपरांत कायॆवाई की जाएगी.