नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के पास मसुदन चाय दुकान से रायपुर निवासी अमरजीत शर्मा का लाल कलर की BR10 N 0787 बाईक मंगलवार को लगभग 3:30बजे चोरी हो गई. खोजबीन के उपरांत भवानीपुर थाना आवेदन देने पहुंचे अमरजीत ने बताया पुत्र ज्योतिष के साथ पत्नी रीता देवी खेत में खाध व अन्य समान की जरूरत को लेकर स्टेट बैंक रूपया की निकासी करने भेजे थे. बैंक के नीचे चाय दुकान के पास बाईक लगाकर दोनों माॅ बेटा बैंक गया हुआ था, बैंक से निकलने के बाद गाड़ी गायब थी. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. छानबीन जारी है.