गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया में शांतिपूर्ण ढंग से दशहरा मेला व मुहर्रम का पहलाम संपन्न कराना प्रशासन के लिये चुनौती बनता जा रहा है. पचगछिया मध्य विद्यालय के प्रांगण में दशहरा मेला के मौके पर मीना बाजार पिछले कई वर्षों से लगा़या जा रहा है जो कि प्रतिमा विसर्जन के बाद भी कई दिनों तक लगाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से मुहर्रम के अवसर पर पचगछिया मध्य विद्यालय के परिसर में गोल लगाकर विभिन्न तरह के करतब दिखाए जाते हैं. इस वर्ष मूर्त्ति विसर्जन की सुंबह को मुहर्रम का पर्व होने के कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा लगातार तीन दिनों तक पचगछिया में दोनों पक्षों के लोगों से आपसी रजामंदी से समाधान कराने का प्रयास सफल नहीं होने की स्थिति में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा पचगछिया मध्य विद्यालय के प्रांगण में दोनों पक्ष के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए अपने-अपने स्थान पर ही मेला व गोल लगाने का निर्देश दिया है. हालाँकि प्रशासन के इस आदेश को दोनों पक्षों के लोग मानने की बात कहते हैं. लेकिन अंदर ही अंदर प्रशासन के इस आदेश से लोग नाराजगू व्यक्त करते हैं. दशहरा मेला के आयोजन से जुड़े ग्रामीण कहते हैं कि मेला में बाहर से व्यापारी आते हैं. विद्यालय परिसर में महिलाओं से जुड़ी सामानों की विक्री की व्यवस्था होती थी. जिसमें सिर्फ महिलाओं को प्रवेश की इजाजत थी. जिस कारण मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो जाता था. अब सड़क पर दुकान लगने के कारण मनचलो पर काबू पाना काफी मुश्किल होगा. वहीं दुसरे पक्ष के ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय परिसर के अलावे हमलोगों के पास कोई दुसरी जगह नहीं है. जहाँ हमलोग गोल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें. नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालय में बिना सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लिये मेला व गोल लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ली जाएगी कि किसके आदेश पर विद्यालय में मेला व गोल लगाया जाता है. बताते चलें कि पिछले वर्ष मुहर्रम के ततकाल बाद पचगछिया में दो पक्षों में विवाद के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई थी. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने गोपालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को मूर्त्तिकार दे रहे अंतिम रूप

गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मूर्त्तिकारों द्वारा देवी दुर्गा व सहायक देवी-देवताओं भगवान गणेश ,कार्तिक ,माँ सरस्वती ,लक्ष्मी एवं महिषासुर की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. षस्ठी पूजा की शाम माँ देवी दुर्गा की प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पिंडी पर स्थापित किये जाएँगे. सप्तमी को माता के पट श्रद्धालुओं के लिये खोले जाएँगे. साथ ही चार दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा.