नवगछिया. इंदिरा आवास योजना के तहत हुई गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सिबिला देवी पति राजेंद्र राम ने लोक निवारण पदाधिकारी के पास गुहार लगायी. सीबिला देवी ने वर्ष 2005 में इंदिरा आवास के तहत दस हजार रुपये के तौर पर पहला क़िस्त मिला था जब दूसरा क़िस्त लेने गयी तो मालूम चला की उसका रुपया कोई और निकल चुका है. मामले की छानबीन से मालूम चला की रिकॉर्ड में सिबिला देवी के बदले किसी और का फोटो है साथ साथ यह भी पता चला कि सिबिला देवी का घर2008 में ही बन कर तैयार हो चूका है जबकि घर 2015 में बना है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!