,, नवगछिया एसडीओ ने जारी किया निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया. नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश नवगछिया के एसडीओ राघवेन्द्र सिंह ने जारी किया है. जानकारी देते हुए नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्विस रोड पर कोई वहां खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया गया है. छोटे बड़े वाहन है वो सिर्फ बस स्टैंड में ही लगाये जायेंगे. उक्त निर्देश का पालन करवाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि सर्विस रोड को इन दिनों वाहन पड़ाव के अलावा वाहनों को ठीक ठाक करने के लिए उपयोग में लाया जाने लगा है. जिससे इस सड़क का औचित्य ही समाप्त हो गया है. दिन हो या रात सर्विस रोड विभिन्न गैराजों के मलवे और बचे जगह को वाहन को बेवजह खड़ा करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. अतिक्रमण कारियों को सूचित कर दिया गया है कि अगर सर्विस रोड का अतिक्रमण करते हुए पकडे गये तो कार्रवाई की जायेगी. नवगछिया के एसडीओ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह मुहीम अगले एक सप्ताह तक चलाया जायेगा. बस पड़ाव को लेकर पूरे दिन हाइवे पर पुलिस बल की चौकसी रही साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर इन्वेस्टीगेशन अफसर को भी तैयार किया गया है.अनुमंडल अधिकारी के अनुसार छोटी,बड़ी सभी गारी बस स्टैंड में ही लगाये जायेंगे वहीं गारी मालिकों का कहना है बस स्टैंड में पर्याप्त जगह नहीं है, इतने छोटे स्टैंड में सभी गाड़ियों का लगाना सम्भव नहीं है जिस कारण गाड़ियों को खाली जगह देखकर पार्क किया जाता है. अगर सरकार द्वारा ऐसी मुहीम चलायी गयी है तो सबसे पहले गारी लगाने के लिए नवगछिया बस स्टैंड को बढ़ाया जाय नहीं तो सभी गारी मालिकों ने चक्का जाम कर आंदोलन करने की बात कही है.