IMG_20160817_32868

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : गंगा के जल स्तर में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के साथ नवगछिया के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. नवगछिया के खगड़ा पंचायत के सात वार्ड पानी में पूरी तरह से जल मग्न हो चुके हैं. पंचायत की कई सड़कें बाधिक हो गयी है. बाढ़ का पानी परवत्ता थाना परिसर में आ गया है. लेकिन पीड़ितों के लिए अब तक किसी प्रकार की व्यवस्था सरकारी स्तर से नहीं की गयी है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, पंसस पिंकी देवी आदि ने प्रशासन से राहत व मुआवजा कार्य चलाने की मांग की है. प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में पांच हजार से अधिक लोग बाढ़ प्रभावित हो गया है.

इस्माइलपुर में भी नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी

इस्माइलपुर के नये इलाकों में भी बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल गया है. लेकिन प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की व्यवस्था अब नहीं की गयी है. इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य ने एक आवेदन लिख कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने विभिन्न मांगों को प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष रखा है. जिला पार्षद का कहना है कि बाढ़ के कारण विभिन्न गांवों में कई तरह के आपदा का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार पीड़ितों के मदद में किसी प्रकार की चुस्ती नहीं दिखा रहे हैं. जिससे पीड़ित भगवान भरोसे हैं.