नवगछिया : नवगछिया पुलिस मुख्यालय में एसपी पंकज सिंहा के नेतृत्व में खगड़िया के एसपी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शराबबंदी को लेकर आवश्यक योजना बनायी गयी. जानकारी मिली है कि दोनों जिले की पुलिस ने दोनों जगहों के सीमा वर्ती क्षेत्रों में सक्रिय शराब माफिया के नामों का आदान प्रदान किया गया. मालूम हो पिछले दिनों पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी कि
नवगछिया क्षेत्र का शराब माफिया खगड़िया में जा छिपता है तो खगड़िया का शराब माफिया नवगछिया में जा छिपता है. इसी कारण से दोनों जिले की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करने का निर्णय लिया है.