साहू परवत्ता बाजार में बिषहरी पूजा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिमा स्थापना और कलश स्थापना के साथ मां भगवती विषहरी की पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया. इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. बुधवार को मंदिर परिसर में मेले का उदघाटन खगड़ा पंचायत की समिति सदस्य पिंकी देवी और वार्ड सदस्य मीना देवी ने किया. इस आयोजन में ग्रामीणों कंचन साहू उर्फ आशीष साहू, अरविंद पोद्दार, अनिल जी, राजकुमार साह, शंकर मालाकार, विष्णुदेव मंडल, नंदकिशोर साह, अमरदीप पोद्दार, जनार्दन पोद्दार, जोगे साह, मुखिया नीतू देवी, परमेंद्र साहू, वंदना साहू, करुणा शंकर साहू आदि अन्य की भी भागीदारी है