नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव सत्र 2016-17 का समापन शुक्रवार को धुम धाम से समारोह पुवॆक हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबु चौधरी ,विशिष्ट अतिथि जिला ओलिंपिक संघ महासचिव राजैश साह का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में तिलक चन्दन एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रा द्वारा स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र जीवन में खेल की महत्त्व को विस्तार पुवॆक बताया. श्री साह ने जिला ओलम्पिक संघ से प्रितभावान ख़िलाड़ी को हर संभव सहायता करने का भरोसा व वचन दिया. आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य बिपिन कुमार द्वारा किया गया.आगत अतिथयों ने100 मीटर दौड़ कराया एवं विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया।खेल की समाप्ति के बाद नीलगिरी सदन कुल 22स्वर्ण पदकों के साथ अपनी बादशाहत कायम की।संपूर्ण परिणाम इस प्रकार है नीलगिरी 22स्वर्ण 17 रजत 18 कांस्य कुल 57, अरावली 19 स्वर्ण 19रजत 17काँस्य कुल 45, उदयगिरि 13 स्वर्ण 7 रजत 10 कांस्य कुल 30 एवं शिवालिक 5 स्वर्ण 15 रजत 14 कांस्य कुल 34 पदकों के साथ समापन किया। विदित हो कि इस दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का उदघाटन गुरुवार को नवगछिया एस डी ओ राघवेंद्र सिंह जी ने किया था. इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव, शिक्षक मिथलेश यादव पुवॆ मुखिया बैरिस्टर सिंह प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव सहित समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों ने काफी मनोयोग से भाग लिया. परिणाम में पारदर्शिता हो अतः साई (SAI) के रेफरियों को भागलपुर से बुलाया गया. सभी आगत अतिथियों एवं रेफरियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.