
खरीक: खरीक प्रखंड के बुनकर भवन में अनुमंडल स्तरीय पंचायत समिति सदस्यों की बैठक खरीक प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में पंचायत समिति सदस्य ने अपने अधिकारों व हक के लिए हुंकार भरी. इस बावत पंचायत सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि अनुमंडल स्तर पर सभी प्रखंड प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य मिलकर एक मजबूत संगठन बनाएं, ताकि अपने हकमारी के विरोध में सरकारों से अपने अधिकारों की मांग मजबूती से किया जा सके. इस बाबत समिति सदस्यों ने आगामी 21 दिसंबर को अनुमंडल स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्णय निर्णय लिया. इस अवसर पर नारायणपुर प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश यादव, गोपालपुर प्रमुख, खरीक प्रखंड प्रमुख झारी यादव, उप प्रमुख शंकर साहनी, मीरा देवी, नीरज कुमार यादव, सुबोध मंडल, मोहम्मद सैफुल अंसारी,बीणा देवी, गुलबदन पंडित, अजय यादव आदि अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.