नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल में आई गंगा की बाढ़ का पानी अनुमंडल मुख्यालय, न्यायालय और जेल परिसर इत्यादि क्षेत्र में फसे पानी को निकालने की प्रक्रिया पिछले कई सप्ताह से लगातार चालू है। जिसकी रफ्तार धीमी होने की वजह से आज पुनः मकनपुर चौक के समीप प्रशासन द्वारा सड़क को काटा गया है। जिसकी वजह से एनएच 31 के रास्ते से मकनपुर चौक होते हुए नवगछिया बाजार आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो चुका है।
इस समय बाजार से आने जाने का रास्ता नवगछिया प्रखंड मुख्यालय की तरफ से चालू है। जहां दो तीन दिनों पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर रेल संपर्क सड़क से सटे प्रखंड मुख्यालय की दीवाल को तोड़कर रास्ते को सुगम बनाया जा चुका है।
kumat smariti reporter naugachya.