
बिहपुर : खानका -ए- आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया मे सुफी संत हजरत सैयदना मोहब्बत शाह रहम . व हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहम.का दो दिवसीय उर्स ए पाक 29 से शुरू होगा ! इसके लिए खानका मे अभी से ही तैयारी शुरू हो गयी है खानका के सज्जादा नशी हजरत मो0 कौनैन खाँ फरिदि एबं नायव सज्जादा नशी हजरत मौलाना मो0 शबबर खाँ फरिदि ने कहा कि 29 सितंबर को मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जायेगा ! इसके बाद शानदार जलसे का आगाज होगा ! जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर मौलाना व शायर शिरकत करेंगे ! उन्होंने कहा कि इसके बाद मजारे शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी व नियाज फातिहा के बाद आम लोगों के बीच शिरणी व लंगर तकशीम किया जायेगा ! बही 30 सितंबर को सुबह सात से नौ बजे तक पैगमबर मोहम्मद मुसतफा सललाहो बसलम के पवित्र मुए मुबारक की जियारत आम लोगों , जायरीन , मुरीदीन को करायी जायेगी ! इस मौके पर महफिले शमा व कबबाली आदि का आयोजन भी होगा ! इस उर्स -ए-पाक मे भागलपुर समेत कई जिलो व राज्य से भी बङी संख्या मे जायरीन मुरीदीन यहाँ पहुँचते है