
नवगछिया : नवगछिया के निफ्टियन रूपेश कुमार की टीम का चयन राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता वोग्यु एट मूड इंडिगो के लिए किया गया है. रूपेश की टीम अंतिम दस में जगह बना चुकी है. 23 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला होना है. रूपेश ने दूरभाष से जानकारी देते हुए कहा है कि देश में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करीब 50 वर्षों से हो रहा है. पुरे देश से इस प्रतियोगिता में 20 हजार टीमें हिस्सा लेती हैं. पहले चरण में कुल 20 टीमों का चयन किया जाता है. दूसरे चरण में अंतिम 10 टीमों को जगह दी जाती है. फाइनल में 10 में से एक टीम को विनर घोषित किया जाता है. रूपेश ने कहा है कि उनकी टीम ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि उनकी टीम ही विनर घोषित होगी. रूपेश ने कहा कि उनकी टीम के द्वारा तैयार किये गए ड्रेस के डिजाइन को प्रतियोगिता के जज काफी पसंद कर रहे हैं. मालूम हो कि निफ्ट की हुई परीक्षा में रूपेश का अखिल भारतीय रेंक 59 था. रूपेश मुम्बई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा है. नवगछिया को रुपए से काफी उम्मीदें हैं.