17-naugachia-jgtpur-me-gram

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के जगतपुर पंचायत में आमसभा कर मनरेगा की योजनाओं का चयन किया गया. आम सभा की अध्यक्षता मुखिया सोनी भारती ने किया. जानकारी के अनुसार आम सभा में वार्ड सदस्यों द्वारा चयनित योजनाओं को स्वीकृत किया गया. योजनाओं में सबसे मुख्य योजना गरैया से जगतपुर सड़क निर्माण की योजना है. इनके अलावा विभिन्न वार्डों से सड़क निर्माण, नाला निर्माण, लाइट आदि योजनाओं को पारित किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, अवधेश यादव, गौतम यादव, सचिदानंद यादव, महेंद्र यादव, चक्रधारी यादव, सुरेख देवी, तिला देवी, उपमुखिया किरण देवी, सोनाली कुमारी, रामजी राम, सुनील ठाकुर व अन्य ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी थी.